32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

गाजि़याबाद से दिल्ली जाने का बदला रुट, जानिए नया रुट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य) :- कल यानी चार जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इसमें शिव भक्त कांवड़िये भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं. कांवड़ यात्रा मुख्य रूप से पैदल होती है. कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले गाजियाबाद यातायात पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट किया जाता है ताकि भोले के भक्तों को परेशानी ना हो. वहीं, इसी रूट से डाक कांवड़ भी निकाली जाती है. चार जुलाई से 18 जुलाई तक गाजियाबाद यातायात विभाग के द्वारा रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा. न्यूज 18 लोकल आपको नये रूट की जानकारी दे रहा है ताकि आपको परेशानी ना हो.  दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बाहरी वाहनों को अब आवागमन महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर तुलसी निकेतन लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद की ओर आने की मनाही होगी. इसलिए सभी भारी वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए NH-9 से आवागमन करेंगे।

दिल्ली- मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली हो कर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद ना आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल, नोएडा मोड़ से गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश कर नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामपुर मंडी होते हुए सिकंदराबाद जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की तरफ से अपने गंतव्य पर जाएंगे. दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. भारी वाहन ट्रॉनिका सिटी सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर आवागमन करेंगे. यूपी गेट की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य बुलंदशहर है, वो डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए बुलंदशहर की ओर आवागमन कर सकेंगे. दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हरिद्वार व देहरादून जाना है वो सभी डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक  से सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर होकर हरिद्वार एवं देहरादून की ओर जा सकेंगे.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE की 12वीं के परिणाम के लिए गठित कमेटी 18 जून को सौपेंगी अपनी रिपोर्ट

Voice of Panipat

हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी NMMS के तहत मिलेगी स्कॉलरशिप, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज बसें भी जाएंगी अयोध्या, योगी सरकार ने दी मंजूरी

Voice of Panipat