वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत की पहलवान विनेश फोगाट विमेंस 50kg के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को 3-2 से हराया। टोक्यो ओलिंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दूसरी ओर किशोर जेना जेवलिन थ्रो के ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन राउंड में 9वें नंबर पर रहें। इस इवेंट का मेडल मैच 8 अगस्त को होगा।
उनके मैच जीतते ही घर में जश्न शुरू हो गया.. घर पर मैच देखने के लिए बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी.. गांव के लोग भी मैच देखने पहुंचे थे..नीरज जैसे ही फाइनल के लिए क्वालीफाई हुए तो परिजनों और ग्रामीणों ने तालियां बजाई। अब नीरज चोपड़ा का 8 अगस्त को फाइनल मैच होगा.. 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय फैंस नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर वे गोल्ड जीत लेते हैं, तो ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें जेवलिन थ्रोअर बन जाएंगे। अब तक एरिक लेमिंग ( स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) ही लगातार दो ओलिंपिक गोल्ड जीत सके हैं। ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने इस साल 3 टूर्नामेंट ही खेले हैं और तीनों में मेडल जीते हैं। उन्होंने इस साल दोहा डायमंड लीग में सिल्वर, नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड और पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
*आज के मेडल इवेंट*
सेलिंग: विमेंस डिंगी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी।
सेलिंग: मेंस डिंगी रेस की फाइनल रेस होगी। इसमें विष्णु सरवानन हिस्सा लेंगे
TEAM VOICE OF PANIPAT