April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

भव्य बिश्नोई और IAS परी का रिश्ता हुआ तय, दोनो बेटो की शादी होगी इसी साल, कुलदीप ने जारी किया वीडियो

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के हिसार के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई जल्द ही आईएएस परी बिश्नोई के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों का रिश्ता तय हो गया है और मई में सगाई होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने आज अपने दोनों बेटों की सगाई की बात को स्वीकार किया है। कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर कहा कि आज पहला नवरात्रा है और शुभ समय है सवा दस बजे का। हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता आईएएस परी बिश्नोई से तय किया है। कुलदीप ने कहा कि दोनों परिवार अब एक हुए हैं। आप लोग भी मेरे परिवार की तरह हैं। दोनों की मंगनी मई में की जाएगी। भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत में की जाएगी। सभी को निमंत्रण जाएगा। सभी मन से प्रार्थना करें कि उसके दोनों बेटे और बेटियां खुश रहें।

चैतन्य की सृष्टि से सगाई पर जांभोलाव धाम पंचायत ने मांगा स्पष्टीकरण

हाल ही में कुलदीप के छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की सगाई पंजाबी समाज की लड़की सृष्टि अरोड़ा से हुई है। जिसके बाद से राजस्थान के बिश्नोई समाज के कुछ लोग उनसे नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज की जांभोलाव धाम पंच-पंचायत ने स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा है।

सिक्किम कॉडर में नियुक्त है परी बिश्नोई

2020 बैच की आईएएस परी बिश्नोई का जन्म बीकानेर जिले के गांव काकरा में 26 फरवरी 1996 को हुआ था। उसने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में 30 वां रैंक हासिल किया। उन्हें सिक्किम कॉडर अलॉट हआ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल विज को बताया सरदार पटेल, जानिए क्यों

Voice of Panipat

PM ने अयोध्या धाम स्टेशन का किया उद्घाटन

Voice of Panipat

किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेंगे नलकूप कनेक्शन, विशेष टीमों को सौंपा जिम्मा

Voice of Panipat