24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ASP ने जवानो को दिलाई शपथ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग नियमो की पालना करते हुए शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे एएसपी पूजा वशिष्ट ने आतंकवादी विरोधी दिवस पर पुलिस जवानो को शपथ दिलाई.. इस दौरान एएसपी पूजा वशिष्ट ने पुलिस कर्मीयो को आतंकवाद से लडने व इसके खात्मे के लिए हर संभव प्रयास करने व मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति समाजिक सद्भाव तथा सुझ-बुझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियो से लडने की शपथ दिलाई और कहा आतंकवाद को किसी भी रुप मे व किसी भी परिस्थितियो मे स्वीकार नहीं किया जाएगा । उन्होने पुलिस कर्मियो से आतंक एवं हिंसा के विरुध जागरुकता फैलाने और सामज के लोगो को आतंक और हिंसा से दूर करने मे अपना योगदान देने की अपील की ।

इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि वे अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा मे दृढ विश्वास ऱखते हुए आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करेगी ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में PETROL-DIESEL के बढ़े दाम, पढ़िए

Voice of Panipat

पति था कोरोना पॉजीटिव, डाक्टर पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Voice of Panipat

15 अगस्त को दिल्ली के ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव, लाल किले के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही पर रोक

Voice of Panipat