13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 13 अक्टूबर को दोबारा खुलेगा एडमिशन पोर्टल

वॉयस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कॉलेजों में अब तक ऑनलाइन आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। रजिस्ट्रेशन के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 13 अक्टूबर को दोबारा एडमिशन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी बची हुई सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि कॉलेजों में चल रही एडमिशन प्रक्रिया के बाद यदि सीट खाली रहती हैं, तभी यह पोर्टल खोला जाएगा।बता दें कि 1 अक्टूबर को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी कट ऑफ लिस्ट 8 अक्टूबर को जारी होगी। जिसके बाद 12 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार पहली और दूसरी मेरिट सूची के बाद खाली बची सीटों के लिए यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

13 को ओपन मेरिट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 14 से 21 अक्टूबर के मध्य होगा।
कॉलेजों में आवेदन ही इतने ज्यादा आ चुके हैं कि सीटें खाली रहने की संभावना न के बराबर है। विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वे ओपन काउंसलिंग की इंतजार न करें।उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने रिवाइज्ड एडमिशन शेड्यूल जारी किया है। अब विद्यार्थी पहली कट ऑफ के आधार पर 6 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी के नाराज होकर जाने पर साढू ने किया 4 साल की बच्ची का अ*पहरण

Voice of Panipat

PANIPAT में शराब के ठेके में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

Voice of Panipat

CM का बड़ा ऐलान, 60 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Voice of Panipat