February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCinemaIndia NewsLatest News

एक्ट्रेस अपर्णा नायर का निधन, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है.. जिसने मलयालम इंडस्ट्री को अंदर से झकझोर दिया.. 31 साल की टीवी एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर बीते गुरुवार को तिरुवनंतपुरम के करमना स्थित अपने घर में मृत पाई गईं..मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपर्णा पी नायर को अनकॉन्शियस पाकर तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया..जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को एक निजी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.. और जांच शुरू कर दी है। अपर्णा नायर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जाने-माने चेहरों में से एक थीं.. उन्हें मेघतीर्थम, मुधुगौव, कल्कि, कडालू परांजा कड़ा और अन्य फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाए निभाई थी.. एक्ट्रेस के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है..अपर्णा के निधन की खबर सामने आने के तुरंत बाद उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ध्यान खींच रही हैं.. मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया था..

अपर्णा नायर ने अपने करियर में चंदनमाझा’, ‘आत्मसाखी’, ‘मैथिली वीन्दुम वरुम’ और ‘देव स्पर्शम जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है.. टीवी शोज के अलावा उन्होंने मलयालम फिल्मों में भी काफी काम किया..अपर्णा को मलयालम सिनेमा में निवेद्यम फिल्म से फिल्ममेकर लोहितादास ने इंट्रोड्यूज किया था.. उन्होंने ‘चंद्रमुखी’ में पांचाली का किरदार निभाया था.. साल 2009 में अपर्णा ने मेघतीर्थम में काम किया.. साल 2010 में मलयालम फिल्म ‘कॉकटेल’ में काम किया.. अपर्णा नायर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी.. उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में आज आएंगे अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान, करेंगे रोड शो

Voice of Panipat

हरियाणा के इन 2 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

Voice of Panipat

हरियाणा में बदलेगा मौसम, हो सकती है तेज बरसात

Voice of Panipat