18.1 C
Panipat
December 9, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में चोरी का मोबाइल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना इसराना पुलिस ने नौल्था गांव में घर से चोरी हुए मोबाइल फोन को खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नितेश निवासी सराय कॉलोनी रोहतक के रूप में हुई। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि नौल्था गांव निवासी हरीश पुत्र भूपसिंह ने गत अगस्त में पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका चचेरा भाई उमेश एक साल से उसके पास घर पर रह रहा था। उमेश कुछ दिन पहले घर से सोने की 3 अंगूठी, 3 जोड़ी बाली, 1 ओम, 1 मंगलशुत्र, 1 लौंग, 5 चांद पत्री, चांदी की 7 जोड़ी पाजेब, 5 जोड़ी कडुली, 2 हार, 1 माथे का टीका, 10 हजार रूपये व 1 मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया। हरीश की शिकायत पर पुलिस ने थाना इसराना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि पुलिस टीम ने गत अक्तूबर महीने में आरोपी उमेश को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी किये गहने रिंकू निवासी रोहतक को 41 हजार रूपये में व मोबाइल फोन नितेश निवासी सराय कॉलोनी रोहतक को 10 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने चोरी किये गहने व मोबाइल फोन बेचकर हासिल की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी थी। पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद पुलिस ने आरोपी रिंकू व नितेश की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी नितेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने एक चोरीशुदा मोबाइल फोन आरोपी उमेश से खरीदने बारे स्वीकारा। आरोपी नितेश के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायाल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- मासाखोर युनियन के प्रधान से मंथली मांगने वाला युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

किसानो के उठते ही देना होगा टोल टैक्स, टोल टैक्स की दर में होगी बढ़तोरी

Voice of Panipat

अवैध देशी पिस्तोल सहित युवक काबू, असला तस्कर भी गिरफ्तार

Voice of Panipat