March 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

जेल मे सजा काट रहे कैदी तक पहुंचाया मोबाइल, सफाईकर्मी को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू की टीम ने पानीपत जिला जेल में सजायाफता कैदी को मोबाइल पहुंचाने के मामले में आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ जोनी पुत्र आनंद प्रकाश निवासी निम्बरी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए काफी समय से उसके संभावित ठिकानों पर दबिस दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकानें बदल कर रहा था। शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टू की टीम ने आरोपी रवि उर्फ जोनी को माडल टाउन में शिवाजी स्टेडियम के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने जेल में मोबाइल फोन व सिम पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी रवि उर्फ जोनी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि जून में पानीपत जिला जेल के उप अधीक्षक जोगिंद्र सिंह ने जेल में चेकिंग के दौरान 3 हवालातियों के पास मोबाइल फोन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि 2 जून की दोपहर करीब 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर जेल गार्द द्वारा सुरक्षा वार्ड नंबर 1, 2 व ब्लाक नंबर 6 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान सुरक्षा वार्ड 1 से वार्डर सुभाष ने दो मोबाइल फोन बरामद किए। सैमसंग कंपनी का काला टच स्क्रीन मोबाइल फोन बैट्री व सिम हवालाती संदीप पुत्र रामकुमार निवासी जागसी की पेंट की दाहिनी जेब से मिला। दूसरा सिल्वर कचोदा कंपनी का मोबाइल फोन बैट्री समेत हवालाती रवि पुत्र राममेहर निवासी जागसी के अंडरवियर से बरामद किया गया। इसी प्रकार वार्डर सुरेंद्र द्वारा ब्लाक नंबर 6 में बंद हवालाती कुलदीप उर्फ कुल्लू पुत्र राम अवतार निवासी खेड़ी खुमर की पेंट की दाहिनी जेब से एक मोबाइल फोन लावा कंपनी का बैट्री समेत बरामद किया। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।

*सीआईए टू पुलिस की टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलूओं पर जांच करते हुए अगस्त 2022 में आरोपी विकाश उर्फ बिक्का निवासी निम्बरी को गिरफतार कर पूछताछ की तो आरोपी ने गांव निवासी सफाई कर्मी रवि उर्फ जोनी के माध्यम से जेल में मोबाइल पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।* आरोपी विकाश के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला करने का एक मुकदमा वर्ष 2020 में थाना सदर में दर्ज है। इस वारदात के संबंध में आरोपी पानीपत जेल में बंद था। वहां उसकी दोस्ती सजायाफता कैदी संदीप उर्फ पहल निवासी जागसी सोनीपत से हो गई। मार्च 2022 में वह बेल पर जेल से बाहर आया तो सजायाफता कैदी संदीप उर्फ पहल ने उसको जेल में किसी तरह मोबाइल फोन भेजने के लिए कहा था। आरोपी विकाश ने बेल पर जेल से बाहर आने के बाद एक सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन व सिम खरीदकर गांव निवासी सफाईकर्मी जोनी के माध्यम से जेल में सजायाफता कैदी संदीप उर्फ पहल तक पहुंचा दिया। जोनी जेल में सफाईकर्मी के रूप में काम करता था। आरोपी विकाश उर्फ विक्का को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद सीआईए टू पुलिस की टीम फरार आरोपी सफाई कर्मी रवि उर्फ जोनी की धरपकड़ के लिए उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिस दे रही थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भिवानी डाडम पहाड़ गिरने के 24 घंटे बाद,CM ने 3, विज ने 4 और SP बोले अब तक 5 मरे

Voice of Panipat

HARYANA मे अब लीक नही होगा पेपर, हर पेज पर होगा कोड, ऐसे मिल जाएंगी जानकारी, पढ़िए

Voice of Panipat

2 दिन बाद खत्म हुई ED की रोड़, व्यापारी वेदपाल तंवर की रेंज रोवर गाड़ी को ले गई टीम

Voice of Panipat