22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana Haryana Crime Latest News Panipat Crime

हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए रखी पिस्तौल, अब हुआ गिरफ्तार, असला तस्कर को भी किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस की टीम ने सैक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बौर देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर असला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर सेक्टर 13/17 कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक अंसल की और से पैदल पैदल जीटी रोड की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुंरत सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के नजदीक चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का युवक अंसल की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मनीष पुत्र सतबीर निवासी महराणा कला के रूप में बताई।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया की आरोपी मनीष के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ उसने हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल 15 दिन पहले गांव हड़ताड़ी निवासी राहुल पुत्र प्रताप से 3500 रूपए में खरीदा था। पुलिस टीम ने आरोपी मनीष की निशानदेही पर दंबिश देते हुए असला तस्कर आरोपी राहुल को शुगर मील डाहर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी राहुल ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 महीना पहले यूपी के कांधला बाइपास पर मिले एक अज्ञात युवक से 2500 रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी मनीष को असला बेचकर आरोपी राहुल ने ज्यातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 500 रूपए आरोपी राहुल के कब्जे से बरामद हुए। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया की गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देशभर मे आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

अब हरियाणा में खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

सागर हत्याकांड का वीडियो आया सामने, हॉकी से पिटता दिखा पहलवान सुशील

Voice of Panipat