April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

नौकरी के चले जाने से महिला थी परेशान, फंदा लगाकर की आत्महत्या

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के शव को कमरे में फंदे पर लटका देख उसकी 6 साल की बेटी ने पिता को बताया और उसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रामपुरा थाना पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव जाडरा निवासी 30 वर्षीय अंजू कुछ दिन पहले तक एक प्राइवेट स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि स्कूल से नौकरी जाने के बाद से ही वह परेशान चल रही थी।

रविवार की शाम अंजू ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ देख 6 साल की बेटी ने पिता व परिवार के अन्य लोगों को बताया। उसके बाद महिला को तुरंत नीचे उताकर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। अभी महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ हैं। शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक अंजू की शादी वर्ष 2013 में हुई थी, जबकि उसकी एक 6 साल की बेटी भी हैं। आत्महत्या के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। रामपुरा थाना प्रभारी रणसिंह ने कहा कि आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई हैं। परिजनों की शिकायत का इंतजार है। शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गांव ददलाना में दशहत का माहौल, घर में घुसकर युवक को घोंपा चाकू, मौत, 4 घायल

Voice of Panipat

HARYANA के पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज ने छोड़ी BJP, लगाए गंभीर आरोप

Voice of Panipat

पानीपत में ई-रिक्शा चालक ने बस स्टैंड पर दो लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अपहरण और..

Voice of Panipat