March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में जुआ खेलते हुए 6 युवकों को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- CIA-1 इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक (SP) शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए-वन की एक टीम वीरवार को गश्त के दौरान बस अड्डा पानीपत के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि वाल्मीकि मोहल्ले में एक मकान की छत पर बने कमरे में 5/6 अज्ञात युवक ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर अवैध रूप से जूआ खेल रहे है।

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे जूआ खेल रहे 6 युवकों को काबू कर आरोपितों के कब्जे से 50हजार 560 रूपये व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद किये। पकड़े गए आरोपितों की पहचान तोसीफ पुत्र वहिद व सारिक पुत्र सलीम निवासी कान्धला शामली यूपी, रोहित पुत्र गुलशन निवासी जवाहर नगर तहसील केंम्प, तरूण पुत्र कालूराम निवासी मस्ताना चौक, अभिषेक पुत्र कृष्ण निवासी अमर भवन चौक व बबु पुत्र सोमनाथ निवासी हलवाई अट्टा पानीपत के रूप में हुई। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ थाना शहर में जूआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 2 सगी बहनों को भगा ले गया युवक, भाई बनकर राखी बंधवाता था युवक

Voice of Panipat

हरियाणा CM सिटी से IAS विजय दहिया को हटाया

Voice of Panipat

हरियाणा में फ्लोर टेस्ट, jjp विधायक बाहर गए

Voice of Panipat