25.6 C
Panipat
December 2, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा, कमजोर वर्गों को पुलिस भर्ती की उम्र में 5 साल की छूट

 वायस ऑफ़ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने पुलिस भर्ती में हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को आयु में पांच साल की छूट दी है. इससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की. नारनौंद से जजपा विधायक राम कुमार गौतम ने मानसून सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन प्रश्नकाल में इसे लेकर सवाल पूछा था. जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में पांच साल की छूट देने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. यह सुझाव अच्छा है, इस पर विचार करेंगे.

इस पर गौतम ने कहा कि सीएम साहब तो थोड़े कंजूस हैं लेकिन विज से ऐसी उम्मीद वह नहीं करते. इससे पहले कि विज कुछ कहते सीएम ने मोर्चा संभाल लिया. सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को केंद्र सरकार ने नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण दिया था, जिसे प्रदेश में भी लागू किया गया है. इस श्रेणी के युवाओं को पुलिस भर्ती में आयु में कोई छूट अभी तक नहीं है.इस संबंध में उन्होंने अपने स्तर पर सुझाव मांगे थे, अनेक सुझाव मिले हैं, जिनमें यह छूट देने की बात कही गई है. वह घोषणा करते हैं कि इस वर्ग के युवाओं को आगे होने वाली पुलिस भर्ती में आयु में पांच साल की छूट दी जाएगी. सीएम की घोषणा करने के बाद दादा गौतम ने उनका आभार प्रकट किया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चोरी किये गए 3 मोबाइल के साथ युवक काबू

Voice of Panipat

पैसे दोगुना करने का झांसा देकर भाई-बहन को लगाया चूना

Voice of Panipat

लाठीचार्ज की वीडियो सामने आने के बाद पिता बूटा सिंह ने इनेलो के जिलाध्यक्ष का पद छोड़ा.

Voice of Panipat