March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में 4 ट्रेन रद्द, जानिए क्या है ट्रेन रद्द होने का कारण

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा से होकर चलने वाली 4 लांबी दूरी ट्रेन 9 जून को रद्द रहेंगी.. इतना ही नहीं 8और 9 जून को 4 ट्रेनें आंशिक रुप से रद्द रहेंगी और एक-एक ट्रेन का समय बदला जाएगा.. साथ ही 6 ट्रेनों का रुट भी बदला गया है..ये सभी ट्रेनें रेवाड़ी से गुरूग्राम होकर चलती है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार राजस्थान के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है.. जिसके चलते गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जाना है.. इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा..

रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-चंडीगढ़ ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 20978, चंडीगढ-अजमेर ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी.. 3. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी.. 4. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 9 जून को रद्द रहेगी..

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

1 गाड़ी संख्या 12414 , जम्मूवती से प्रस्थान करेगी ये ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी.. 2. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.. 3. गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 9 जून को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी.. ये ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी। खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.. 4. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 9 जून को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी..ये ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी..

रीशड्यूल रेलसेवाएं

गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 9 जून को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी..

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

2. गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा स्पेशल ट्रेन 9 जून को देहरादून से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी..

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी एवं मार्ग में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी..

2. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली ट्रेन 8 जून को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी से संचालित होगी और मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. 3. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. 4. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 8 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. 5. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.. 6. गाड़ी संख्या 14321, बरेली-न्यूभुज ट्रेन 9 जून को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT पुलिस में फेरबदल, 1 इंस्पेक्टर, 2 महिला SI सहित 36 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

Voice of Panipat

अमनदीप हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयोग किये हथियार भी किये बरामद

Voice of Panipat

DELHI-ROHTAK के लिये रैपिट ट्रेन की होगी शुरूआत, अब दिल्ली का सफर 35-40 मिनट में होगा तय

Voice of Panipat