35.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana

हरियाणा बोर्ड 22 से परीक्षा लेने की तैयारी में, फार्म भरने की अंतिम तारीख आज

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- कोरोना के चलते जहां देश भर के स्कूल और कॉलेज मार्च से ही बंद है, तो वही दूसरी और होनी वाली परीक्षाएं भी पुरी नही हो पाई थी। क्योंकि प्रदेश मे 24 मार्च से लाॅकडाउन के बाद से ही न तो कोई स्कूल खोले गये है और न ही कोई परीक्षा हुई हैं। बोर्ड की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था, और पहले हुए परीक्षा के अनुसार ही बोर्ड ने रिजल्ट घोषित किया था। लेकिन अब बोर्ड द्वारा री-अपीयर, ओपन और जेबीटी परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है। बोर्ड 22 सितम्बर से ये परीक्षा लेने की तैयारी मे है।

हालांकि बोर्ड ने इसके लिए सरकार से इजाजत मांगी है, लेकिन अभी सरकार की तरफ से कोई जवाब नई आया। और इजाजत मिलने के बाद ही बोर्ड की तरफ से आगे की तैयारी होगी। आपको बता दे कि बोर्ड की तरफ से अभी re और ओपन की परीक्षा कराई जानी हैं। साथ ही बोर्ड ने जेबीटी की अंतिम वर्ष की परीक्षा  कराने का निर्णय लिया गया है। पहले ये परीक्षायें जुलाई अगस्त मे होती थी। लेकिन अब कोरोना की वजह से सितम्बर मे कराई जाने की तैयारी हैं। आपको बता दे कि बोर्ड की तरफ से 10 और 12 कि re के फार्म अब लेट फीस के साथ भरे जा रहे हैं। री के साथ साथ ओपन और जेबीटी को मिलाकर करीब डेढ़ लाख छात्र परीक्षा देगे। इसमें से करीब 17 हजार परिक्षार्थी जेबीटी के है। बोर्ड की तरफ से 3 सितम्बर यानी कि आज secondary और senior secondary के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब 2 से 18 साल तक के बच्चों को लग सकेगी वैक्सीन, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

Voice of Panipat

अपहरण कर 10वीं की छात्रा को नशा देकर किया गैंगरेप, 4 युवकों पर FIR

Voice of Panipat

HARYANA में 1 जनवरी से होगा नया नियम लागू, वैक्सीनेशन न होने पर इन स्थानों में होगी एंट्री बैन

Voice of Panipat