August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी करते पाए जाने पर 3 युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना शहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी करते पाए जाने पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र महेंद्र, सौरभ पुत्र गोपाल व अभिषेक पुत्र राजेश निवासी इंसार बाजार वाल्मीकि बस्ती के रूप में हुई।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी, जूआ सट्टा खाईवाली सहित गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रविवार को थाना शहर पुलिस की टीम गश्त के दौरान सुखदेव नगर से बस अड्डे की तरफ आ रही थी। रास्ते में जितेंद्रा अस्पताल के पास तीन युवक बाइक को खड़ी कर एक दूसरे के साथ गाली ग्लौच कर लड़ाई झगड़ा करते हुए दिखाई दिए। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी कर आमजन की शांति को भंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर में आईपीसी की धारा 160 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नहर में डूब रहे दोस्त को बचाने कूदा दोस्त, दोने ही डूबे नहर में

Voice of Panipat

हरियाणा में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कब बरसेंगे बादल

Voice of Panipat

हरियाणा में आज छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना

Voice of Panipat