26.4 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsSports

HARYANA के पहलवानों में छिड़ा घमासान, फैक्ट लीक करने पर जांच कमेटी पर खड़े किए सवाल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप की जांच के लिए गठित कमेटी के तथ्य लीक होने के बाद मामला फिर से गर्माने लगा है। महिला पहलवान विनेश फौगाट द्वारा किए गए ट्वीट के बाद अब ओलंपियन बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक ने भी ट्वीट कर समर्थन किया। ट्वीट में जांच कमेटी के सदस्य के व्यवहार को गलत बताते हुए कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए गए।

रविवार रात महिला पहलवान विनेश फौगाट ने यौन शोषण मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी के एक सदस्य का बगैर नाम लिए तथ्य मीडिया में लीक करने का आरोप लगाकर ट्वीट किया। विनेश फौगाट के ट्वीट के बाद से ही खेल से जुड़े अन्य खिलाड़ियों के ट्वीट आने शुरू हो गए। इसके बाद इसमें बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की भी एंट्री फिर से हो गई। बजरंग पूनिया ने विनेश फौगाट के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय। जिनसे प्रेरणा लेकर खिलाड़ी हमेशा आगे बढ़े हों और वही खिलाड़ी जब अपने निजी स्वार्थ के लिए खुलेआम उन महिला खिलाड़ियों का मजाक बना रहा हो जो महिला खिलाड़ी खुद अपने आत्म-सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे खिलाड़ी से हम न्याय की क्या उम्मीद करेंगे?।

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी विनेश फौगाट के ट्वीट को री-ट्वीट किया और लिखा कि एक महिला न्याय की क्या उम्मीद करेगी, जब बहुत ही संवेदनशील और गोपनीय जानकारी जांच कमेटी का एक सदस्य ही लीक कर दे। इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया गया है। भले ही खिलाड़ियों ने कमेटी के सदस्यों का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा योगेश्वर दत्त की तरफ ही रहा है।

विनेश ने कमेटी से हटाने की मांग की थी

रविवार को विनेश फौगाट ने ट्वीट कर लिखा था कि मामले की जांच कर रही दोनों कमेटियों में शामिल एक मेंबर पहलवानों की यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायत के तथ्य लीक कर रहा है। ऐसा उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है। इसीलिए इस सदस्य को तुरंत जांच कमेटी से हटाया जाना चाहिए। विनेश फोगाट ने अपने ट्वीट में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग भी किया था। इसके बाद ही उनके ट्वीट पर री-ट्वीट किए जा रहे है।

जांच के लिए बनाई गई हैं कमेटियां

दअरसल, पिछले दिनों भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। मामला इतना गर्मा गया था कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी देना पड़ा था। बाद में इस मामले की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) और खेल मंत्रालय की ओर से गठित अलग-अलग जांच कमेटियों बनाई गई। जिसमें हरियाणा से इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे योगेश्वर दत्त को भी शामिल किया गया।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ इंटरनेशनल पहलवानों द्वारा लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले की जांच के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) और खेल मंत्रालय की ओर से गठित अलग-अलग जांच कमेटियों में शामिल इंटरनेशनल पहलवान योगेश्वर दत्त की भूमिका पर आरोप लगाने वाले रेसलर्स में शामिल विनेश फोगाट ने सवाल उठाए हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक चोरी करने वाला युवक काबू, दो वारदातो का खुलासा, यहा से चोरी की थी BIKE

Voice of Panipat

HARYANA:- इन परिवारों को अब 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

Voice of Panipat

MSC छात्रा ने की खुदखुशी, 1 महीने पहले हुई थी सगाई

Voice of Panipat