33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

घर में घूसकर लाठी डंडो से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के मामलें में 3 आरोपी काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनोली प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सनौली में बलजीत पुत्र दुलीचंद निवासी कुराड़ ने 14 फरवरी को शिकायत देकर बताया था की वह 13 फरवरी को पड़ोस में बनी बारबर की दुकान में कटींग करवाने के लिए गया था। इसी दौरान गांव निवासी अंकित पुत्र बलजीत, हरिओम पुत्र बलवान, विक्की पुत्र कृष्ण, राहुल पुत्र कृष्ण, नरेश पुत्र रामेहर, गुलाब व इनके अन्य कई साथी वहा पर आए और गालिया देने लगे। उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। वहा से बचकर वह अपने घर पर आ गया। कुछ देर बाद सभी आरोपी लाठी, डंडो व तेजधार हथियार लेकर आए और घर के अंदर घुसकर उसके उपर लाठी, डंडो से हमला कर गंम्भीर रूप से चोट मारी। उसने बचाव के शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोगों को घर की तरफ आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहा से फरार हो गए। बलजीत की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर सनौली पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दंबिस दी जा रही थी।

सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। थाना सनोली पुलिस ने गुप्त सूचना पर दंबिस देते हुए नामजद आरोपी अंकित पुत्र बलजीत, विकाश उर्फ विक्की पुत्र कृष्ण व हरिओम पुत्र बलवान निवासी कुराड़ को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए 3 डंडे बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। सब-इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया वारदात में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले मे फरार चल रहे आरोपित को किया काबू

Voice of Panipat

पराली जलाने पर HARYANA सरकार सख्त, किसानों की गिरफ्तारी के आदेश

Voice of Panipat

शहीद मेजर आशीष के परिवार को दी जाएगी 50 लाख रुपए की सहायता राशि, पत्नी को दी जाएगी नौकरी

Voice of Panipat