31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दिल्ली में शराब ठेकों के खिलाफ भाजपाइयों का 15 जगह चक्काजाम, पढिए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा 272 नए शराब ठेके खोलने की अनुमति दी है। इसी को लेकर विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह से 15 स्थानों पर चक्काजाम किया है। गाजीपुर बॉर्डर से लेकर पटपड़गंज तक हजारों वाहन जाम में फंसे हैं। बताया जा रहा है कि चक्काजाम की वजह से दिल्ली पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन कर दिया है। इसके चलते ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।

दिल्ली के आईटीओ, आजादपुर चौक, कश्मीरी गेट बस अड्डा, विकास मार्ग, वेलकम चौक, करोल बाग, मधुबन चौक, पीरागढ़ी चौक, राजा गार्डन चौक, द्वारका मोड़, दयाराम चौक, आली गांव, सिग्नेचर ब्रिज और साउथ एक्सटेंशन मार्केट के नजदीक सुबह से भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। जहां-तहां जाम लगा है। राहगीर परेशान हैं। जिनके अपने वाहन हैं, वे खुद जाम में फंसे हुए हैं। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 पर जाम लगा है। गाजीपुर बॉर्डर यानी यूपी गेट पर इसका असर साफ दिखाई पड़ रहा है।

बता दें कि गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन ब्लॉक है। जाम यूपी गेट से पटपड़गंज तक लगा है, जो दिल्ली में आता है। दिल्ली और यूपी पुलिस वाहन चालकों को कुछ भी साफ नहीं बता पा रही है, इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत 272 नए शराब ठेके खोलने की योजना है। भाजपा और आरडब्ल्यूए इसका विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि ये दुकानें एक तो एक्साइज पॉलिसी को फॉलो नहीं करतीं। दूसरा इन दुकानों के खुलने से इलाकों का माहौल खराब होगा। दिल्ली में पहले से क्राइम रेट हाई है। इससे क्राइम रेट और ऊपर पहुंच जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विदेशी महमानो के लिए ये है खास तैयारी, G-20 सम्मेलन में चमचमाते बर्तन में स्वादिष्ट भोजन करेंगे विदेशी महमान

Voice of Panipat

BIKE चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की 4 बाइक बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT में 2 दोस्तों ने 1 दोस्त को तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, हुई मौत

Voice of Panipat