29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA के 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित, CM ने आज कही ये बड़ी बाते

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा सरकार ने 12 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया है… मुखमंत्री ने यह ऐलान करते हुए कहा कि इन जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाएगा…अब तक बारिश से 399 सरकारी बड़ी योजनाओं को नुकसान पहुंचा है…इससे राज्य को 90 करोड़ का नुकसान हुआ है…इसके अलावा सड़कों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस पर सरकार 230 करोड़ रुपए का खर्च करेगी। वहीं बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है… इसके लिए सरकार को 22 करोड़ रुपए खर्च आएगा…

प्रदेश के 12 जिले अंबाला, फतेहाबाद,फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल,पानीपत, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है… इन जिलों के 1353 गांव और 5 MC क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है…इन सब गांवों में एसडीआरएफ,NDRF सेना की सेवाएं सरकार ले रही है… हरियाणा के सीएम ने बताया कि अब की आई रिपोर्ट में सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 399 सरकारी योजनाओं को नुकसान पहुंचा, जिन पर 90 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होगा। राज्य में बारिश और बाढ़ से 1142 किलोमीटर लंबी 996 सड़कों को नुकसान पहुंचा है, इनकी मरम्मत के लिए लिए 230 करोड रुपए का खर्च आएगा…. इसके अलावा बारिश में बाढ़ से पूरे राज्य में 3369 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं। 1470 ट्रांसफार्मर और अन्य बुनियादी ढांचों में भी पहुंचा नुकसान,जिनके लिए 22 करोड़ की सरकार को जरूरत होगी…

CM ने बताया कि सड़क, पुल, पेयजल योजना, लघु सिंचाई योजना और बिजली आपूर्ति को हुए नुकसान के लिए मरम्मत के लिए प्रशासनिक सचिवों को प्रशासनिक शक्तियां सौंपी गई। सड़क के मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए तक के काम SE के स्तर पर कराया जा सकेगा, 1 करोड़ तक का काम इंजीनियर वर्क्स पोर्टल के माध्यम से स्पेशल टेंडर के जरिये कराए जाएंगे…लगभग 400 करोड़ रुपए से अधिक का राज्य को नुकसान पहुंचा है… इससे पहले मुख्यमंत्री पिछले दो दिन से रोहतक, सोनीपत व नूंह के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं… इससे पहले बाढ़ और बिजली से मरने वालों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए राहत देने की घोषणा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित जिलों की रिपोर्ट तत्काल बनाने के भी निर्देश दिए थे…

हरियाणा सरकार की ओर से बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 41 राहत शिविर लगाए गए हैं, जिनमें 6629 लोगों को राहत दी जा चुकी है…राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रभावित गांवों में हेल्थ शिविर लगाए हैं…अब 147 गांवों में फॉगिंग कराई जा चुकी है। 37 हजार लोगों का इलाज किया गया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शिक्षण संस्थानों पर पहुंचेगी महिला पुलिस की टीम, छात्राओं से संबंधित मिलेगी जानकारी.

Voice of Panipat

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख

Voice of Panipat

PANIPAT:- 4 महीने बाद जाना था विदेश, नहाते समय नहर में डूबा युवक

Voice of Panipat