36 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedPanipatPanipat COVID-19PANIPAT NEWS

पानीपत में बढता कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 116 केस आए सामने, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। लगातार दूसरे दिन 100 का आंकड़ा पार हो गया है। बीते दिन तीन डाक्टरों समेत कुल 116 केस सामने आए हैं। पहले भी दूसरी लहर के समय इसी तरह कोरोना के मामले सामने आए थे। इसमें नौल्था सीएचसी के मेडिकल आफिसर व उनकी डाक्टर पत्नी और सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशषज्ञ कोरोना संक्रमित पाए गए। अब डाक्टर खुद इस महामारी की चपेट में आ रहे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि एहतियात बरतें।

आपको बता दें कि कोविड 19 के नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा के अनुसार सबसे ज्यादा मामले माडल टाउन में 21 मामले सामने आए और सेक्टर 11-12 में 17 मामले सामने आए हैं। इसी तरह अंसल में आठ और गोशाला मंडी के चार महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई। रविवार को 559 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल 482414 सैंपल लिए जा चुके। 31554 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके। रविवार को 10 कोरोना मरीज ठीक हुए। कुल 30517 लोग ठीक हो चुके। अब जिलाभर में 395 केस एक्टिव हैं।

साथ ही ये भी बता दें कि नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे अब डीएमसी के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों के सोमवार को कोरोना टेस्ट होंगे। करोना जिस तरह से तेजी से पांव पसार रहा है। इससे बचने का एक ही रास्ता है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाए और मास्क व शारीरिक दूरी ही एक मात्र बचने का उपाय है। अगर कोविड नियमों का पालन नहीं किया तो आने वाले समय में स्थिति गंभीर हो जाएगी। कहीं भी बाहर आने जाने पर सावधानियां बर्तनी चाहिए ताकि खुद व दूसरों को भी इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत, नए आदेश जारी

Voice of Panipat

मुंबई के 26/11 हमले को कभी नहीं भूल सकता है भारत

Voice of Panipat

सीएम मनोहर लाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Voice of Panipat