वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के सिविल अस्पताल में एंट्री गेट के पास 10 फीट चौड़ी और 10 फीट लंबी सीलिंग भरभरा कर गिर पड़ी। इससे चपेट में आने से 1 मरीज चौटिल हो गई। 2 गर्भवती महिलाएं बाल-बाल बच गईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं, लोगों ने बिल्डिंग निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल लगाने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एसएनसीयू वार्ड, प्रसूति वार्ड व आईसीयू बना है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मुख्य गेट से दो गर्भवती महिलाओं को वहां से लेकर जा रहे थे। गेट के पास पहुंचने पर अचानक सीलिंग गिर पड़ी। जहां एक मरीज मामूली रूप से चोटिल हो गया। फिलहाल गनीमत ये रही कि किसी को भी गंभीर रूप से कोई चोट नहीं आई है ओर गर्भवती महिलाएं भी सुरक्षित हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT