12.1 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

पानीपत मे कहा कहा मिले कोरोना पाॅजिटिव, कितने मरीज हुए रिकवर, देखिए

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- कितने लाॅकडाउन, कितने अनलाॅक लेकिन नतीजा वही कोरोना के बढ़ते मामले। लोगो की मास्क से दूरी, उन्हे कोरोना के करीब ला रही है।पानीपत मे कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही। कोरोना के मामले हर दिन के साथ लगातार बढ़ते ही जा रहे है। बढ़ते आंकड़ो के साथ कोरोना से मरने वालो की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जो कि गंभीरता का विषय बनता जा रहा है। लेकिन रविवार को एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। जिले में रविवार को संक्रमित लोगों से ज्यादा कोरोना से ठीक होने वाले आंकड़े सामने आए। करीब 134 लोगों ने कोरोना को हराया। तो वही 133 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। और अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 39803 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 34290 कि रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। रविवार को 691 सैंपल लिए गए। अब तक 5977 केसों में से 1717 केस एक्टिव और 4011 रिकवर किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक सेक्टर 13, शिव नगर, कृष्ण नगर, यमुना एनक्लेव, गांधी नगर, सेक्टर 25, गीता कॉलोनी, सेक्टर 11, रिफाइनरी, नूरवाला, अग्रवाल मंडी, देव नगर, मॉडल टाउन, जगजीवन राम कालोनी, साई बाबा चौक और आजाद नगर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसी तरह से सुभाष नगर, वधावाराम कालोनी, कुटानी रोड, प्रीत विहार, ईदगाह कालोनी, एनएचएसबी, देशराज कालोनी, टीडीआइ, मधुमीता अस्पताल, रामनगर और जावा कालोनी में कोरोना संक्रिमत मिले हैं। पट्टीकल्याणा, कारद, डाहर बुड़शाम, खोजकीपुर, चुलकाना, पल्हेड़ी, उरलाना कलां, राजाखेड़ी और बड़ौली  में कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज रिलीज नहीं होगा ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर, जानिए वजह

Voice of Panipat

Mutual Found में निवेश करने से पहले, जान ले SIP और STP में क्या है अंतर

Voice of Panipat

शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब.

Voice of Panipat