वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े 7,005 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है.. जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.. आंगनबाड़ी वर्करों के 25,962 पदों में से 2,549 और हेल्परों के 25,450 पदों में से 4,439 पद खाली पड़े हैं..

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से पूछा था कि आंगनबाड़ियों, प्ले-वे में हेल्परों, वर्करों और सुपरवाइजरों की जिलेवार पदों की मंजूरी और वर्तमान में संख्या कितनी है.. खाली पदों को कब तक भरे जाने की संभावना है.. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने जल्द खाली पदों को भरने की बात कही थी..
*वेटिग लिस्ट वाले डॉक्टर भी जॉइन करेंगे*
हरियाणा में 7,77 डॉक्टरों में से 531 डॉक्टरों ने जॉइन किया था.. वेटिंग के बचे हुए डॉक्टरों को अब मौका दिया जाएगा.. जल्द ही 200 डॉक्टर जॉइन करेंगे.. अब तक राज्य में 200 डॉक्टरों की बायोमेट्रिक व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है..

TEAM VOICE OF PANIPAT