वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना माडल टाउन पुलिस टीम ने बंसी कॉलोनी में कबाड़ी दुकान संचालक युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को सौंधापुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी गांधी कॉलोनी समालखा हाल किरायेदार सौंधापुर के रूप में हुई। थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि आरोपी अंकित आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी छीना झपटी व मारपीट की वारदातों के थाना पुराना औद्योगिक व थाना माडल टाउन में 6 मामले दर्ज है। आरोपी जेल से बेल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था। पेश न होने पर माननीय न्यायालय द्वारा 3 मामलों में आरोपी के गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे।
आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि थाना माडल टाउन में संजीव पुत्र हरजीत निवासी बंसी कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने बंसी कॉलोनी में कबाड़ी की दुकान की हुई है। 4 सितम्बर को वह अपनी दुकान पर बैठा था। पड़ोसी राजन की दुकान पर बग्गा व तीन चार अन्य युवक बैठकर शराब पी रहे थे। उनमें से एक लड़का बाहर आया और उसकी दुकान के बाहर रखे कबाड़ के बोरों पर खड़ा हो गया। उसने ऐसा करने से मना किया तो युवक ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह सब देख पड़ोसियों ने उसको छुड़वाया । इसके बाद राजन की दुकान से आरोपी डंडा उठाकर लाया और डंडे से वार कर चोट मारी। आरोपी के तीन अन्य साथियों ने भी उसके साथ धक्का मुक्की की। चोट मारकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। थाना माडल टाउन में संजीव की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT