25 C
Panipat
May 28, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana

हरियाणा में 29 मई तक कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा राज्य में विश्विद्यालय द्वारा दिये मौसम पूर्वानुमान अनुसार ही पश्चिमीविक्षोभ  के आंशिक प्रभाव व ताउते की नमी के कारण 19 मई से 23 मई के बीच  कई क्षेत्रों में हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे पिछले कई दिनों से विशेषकर दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।

मौसम पूर्वानुमान:-

हरियाणा राज्य में मौसम 29 मई  तक आमतौर पर खुश्क, गर्म रहने व दिन के तापमान में बढोतरी होने तथा बीच बीच में धूल भरी हवाएँ चलने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल  भी आने की संभावना है। 

मौसम आधारित कृषि सलाह:-

1. मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते हुए नरमा बीटी व अन्य फसलों की बिजाई जल्दी से जल्दी पूरी करे।

2. सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकतानुसार  सिंचाई , निराई -गुड़ाई करे व कीट रोगों की रोकथाम के लिए स्प्रे करे।

3. धान की पौध तैयार करने (नर्सरी लगाने) का उचित समय है। नर्सरी की बिजाई  से पहले उत्तम किस्म के बीजों का उपचार अवश्य करे।लगी हुई धान की नर्सरी में समय-समय पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहे ।

#########$$$#########

डॉ मदन खीचड़

विभागाध्यक्ष

कृषि मौसम विज्ञान विभाग

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के नहीं मिलेगी एंट्री, ऐसे करें वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट डाउनलोड

Voice of Panipat

खेत में मिला युवक का शव, सिर व मुंह पर मिले चोट के निशान, पढिए मामला

Voice of Panipat

पानीपत मे ASI फतेह सिंह ने जब्त बुलेट के निकाले टायर, हुआ गिरफ्तार..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Voice of Panipat