वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सामान्य प्रशासन में सरकारी नौकरी हो या बैंक में नौकरी या सरकारी शिक्षक भर्ती या पुलिस विभाग में भर्ती, इन सभी भर्तियों की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह 29 जुलाई – 4 अगस्त 2023 काफी उत्साहवर्धक रहा.. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सप्ताह के दौरान केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कुल 65 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती अधिसूचनाएं जारी की गई हैं.. इनमें से कुछ भर्तियों के लिए तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है तो कुछ के लिए अगले सप्ताह अगस्त 2023 के दूसरे हफ्ते के दौरान शुरू हो जाएंगे..
भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न डाक सर्किल में 30 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए अधिसूचना 3 अगस्त 2023 को जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं.. उम्मीदवार आखिरी तारीख 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.. देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर और मैजमेंट ट्रेनी तथा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 4400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं 1 अगस्त को जारी की गई और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.. इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं..
कर्मचारी चयन आयोग SSC ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 1207 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2 अगस्त को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.. इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं..
‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) ने 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना करते हुए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है.. उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 21 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे..
राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट (सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) में 3500 से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 3 अगस्त 2023 को जारी की गई। इन पदों के लिए आवेदन 7 से 27 अगस्त तक किए जा सकेंगे..
झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग 26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना इसी सप्ताह जारी की गई.. इस भर्ती के लिए 8 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे और आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित है..
TEAM VOICE OF PANIPAT