29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT रोडवेज के GM ने की बड़ी कार्यवाही, बिना परमिट के सवारिया ढो रही 3 बसो को किया इंपाउंड

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम कुलदीम जांगड़ा ने बड़ी कार्यवाही की है वो खुद बीती देर शाम फील्ड मे उतरे और कार्यवाही की…दरअसल पिछले काफी समय से प्राइवेट बसों में राज्य से यूपी तक अवैध रुप से सवारियां ढोने का काम पानीपत मे चल रहा है। इतना ही नहीं, इन बसों के अलावा पानीपत से विभिन्न जिलों एवं राज्यों में इको वैन भी सवारियां ढोने का काम कर रही हैं। लगातार इनकी शिकायतें सामने आने के बाद पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा फील्ड में उतरे और कार्यवाही की |

उनके साथ टीम में मोटर-व्हीकल ऑफिसर राकेश शर्मा व यातायात प्रबंधक पंकज भी शामिल रहे। टीम ने कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर बस स्टैंड के सामने से यूपी नंबर की तीन बसों को सवारियों सहित पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों बस बिना परमिट के अवैध रूप से सवारियां ढोने का काम कर रही हैं। इन तीनों बसों को इंपाउंड कर लिया गया है।

इसके बाद टीम सनौली रोड पहुंची। जहां से भी अवैध रुप से सवारियां ढो रही इको वैन पर शिकंजा कसा। एक के बाद एक कुल 10 इको वैन को टीम ने पकड़ा। सभी इको वैन बिना परमिट के अवैध रूप से सवारियां ढो रही थी। रोडवेज डिपो जीएम ने 10 इको वैन के चालान काटे। रोडवेज जीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे किसी भी सूरत में कोई भी अवैध काम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

द मिलेनियम स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, सारा और रेवांशी टॉपर

Voice of Panipat

SIM Card से लेकर Demat Account तक बदल गए ये नियम

Voice of Panipat

डेरा प्रमुख राम रहीम सिरसा से UP के लिए हुआ रवाना

Voice of Panipat