वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के गांव डाहर से मामला सामने आया है। जहां डाहर में बनाई जा रही नई शुगर मिल को शुरू करने में हो रही देरी पर भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिन बुधवार को प्रदर्शन किया। शुगर मिल निदेशक को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर 31 दिसंबर तक शुगर मिल शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि इससे पूर्व मिल परिसर में किसान पंचायत की गई, जिसकी अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष सोनू मालपूरिया ने की। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर भाकियू के चीफ ऑर्गेनाइजर प्रताप सिंह माजरा, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम सिंह मान, जगबीर सिंह, राम निवास, सुनेहरा खर्ब, राजेंद्र सिंह छोक्कर, बिजेंद्र बांगड़, कर्मबीर सिंह आदि मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि पानीपत के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों के सामने करीब 35 लाख क्विंटल गन्ने नहीं खरीदे जाने का संकट खड़ा हो गया है। वहीं किसानों ने मिल के प्रबंध निदेशक नवदीप सिंह नैन को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द से निर्माण कार्य पूरा कर 31 जनवरी तक शुरू करने की मांग की है। इसके बाद आंदोलन किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT