23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

दर्दनाक हादसा- अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के पानीपत जिले की इसराना तहसील से सामने आया है जहां पर खेत से घर लौट रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, व बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया। जानकारी में इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में भलेराम ने बताया कि वह गांव बुआना लाखु इसराना तहसील का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है, जिनमें 42 वर्षीय सुरेश बड़ा बेटा था। बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने घर के सामने पोते संदीप के साथ खड़ा था। इसी दौरान वहा सुरेश अपनी बाइक पर सवार होकर खेत से वापस लौट रहा था। जब वह घर के नजदीक पहुंचा तो वहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन आया। उस अज्ञात वाहन ने सुरेश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से उछल कर सुरेश जमीन पर गिर गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठा कर आरोपी अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं खून से लथपथ सुरेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि सुरेश स्कूल में ड्राइवर है व पूरे घर की जिम्मेदारी भी उस पर थी। सुरेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शव का आज पोस्टमार्टम होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा कांस्टेबल के 5000 पदो के लिए PMT शेडयूल जारी

Voice of Panipat

2 महीने की गर्भवती मिली 12 साल की बच्ची, ईलाज के दौरान हुआ खुलासा, पढ़िए

Voice of Panipat

अनलॉक को लेकर मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान

Voice of Panipat