April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

गुरूद्वारे में घुसा चोर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस कर रही तालाश

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस एक चोरी की वारदात को सुझाने में लगती है तो चोर वहीं दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। वहीं एक ताजा मामला हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर से सामने आया है जहां के गुरुद्वारे में रात को चोर घुस गया। गुरुद्वारे की दीवार फांद कर चोर गुरुद्वारे के अंदर गया। फिर गुल्लक तोड़ने का प्रयास किया, और गुल्लक न टूटने पर उसे उलट कर राशि निकाली और फरार हो गया। ये सारी वारदात CCTV में कैद हो गई है।

आपको बता दें कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति गुरुद्वारे की दीवार फांद कर अंदर घुसा। उसके बाद गुरुद्वारे का शीशा तोड़कर मुख्य बिल्डिंग में जाता है। व्यक्ति के द्वारा गुल्लक से नकदी चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।  CCTV में दिखाई पड़ता है कि गुरुद्वारे के अंदर घुसा एक शख्स पहले लोहे की रॉड से गुरुद्वारे की गुल्लक को तोड़ने का प्रयास किया गया। इसमें सफल नहीं हुआ तो चोर ने गुल्लक को उलटा किया और जितनी भी नकदी निकली उसे लेकर फरार हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरुद्वारे में पहुंचे तो चोरी का पता चला। कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस को CCTV भी उपलब्ध करवा दी गई है। वहीं अब पुलिस चोर की धरपकड़ के लिए CCTV फूटेज खंगाल रही है।   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लंबे वक्त तक लो कार्ब डाइट फॉलो करने से हो सकती हैं सेहत संबंधी ये समस्याएं, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा CM ने बच्चों की मुराद  की पूरी, स्कूल जाने के लिए रतनगढ़ से प्रेमनगर तक बस शुरू

Voice of Panipat

हरियाणा के मुख्यमंत्री पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट्स को  कर्मयोग का पाठ

Voice of Panipat