April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA में 3 दिसंबर से हो सकती है बारिश, ठंड की होगी शुरूआत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हिसार में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब तीन दिसंबर को मौसम विज्ञानियों ने बारिश का अंदेशा जताया है। बारिश आई तो तापमान में हल्की गिरावट भी हो सकती है। हालांकि छिटपुट बारिश को अंदेशा जताया जा रहा है। मंगलवार को हिसार में दिन का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस व रात्रि तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 रहा। पिछले दिनों की अपेक्षा मंगलवार को प्रदूषण कुछ कम हुआ है। हालांकि अभी भी वायु खतरनाक स्तर पर बह रही है। बारिश आने के बाद प्रदूषण से राहत जरूर मिल सकती है और कड़ाके की ठंड की भी शुरूआत होगी।

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के उत्तर दक्षिण क्षेत्रों में तीन दिसंबर रात्रि को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है । इसके बाद पांच दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिसके आंशिक प्रभाव से पांच दिसंबर रात्रि व छह दिसंबर को राज्य में बादलवाई व हवा व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी संभावित है। इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की गिरावट परन्तु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी  संभावना है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING:- पानीपत टोल प्लाजा के रेट बढे़, नेता जी ने टोल हटवाने का किया था वादा

Voice of Panipat

HSGMC चुनाव प्रक्रिया शुरू, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

शाइनी और सुन्दर बाल पाना चाहते हैं, तो बस शैम्पू करने से पहले करें ये काम

Voice of Panipat