September 1, 2025
Voice Of Panipat
Business

सोने चांदी की कीमत में आई गिरावट, चेक करें रेट लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सोने-चांदी के दाम रोजाना बढ़ते रहते हैं इसमें हर-रोज उतार-चढ़ाव आता रहता है। सोने-चांदी के मंगलवार के दाम जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिन की तुलना में सोने की कीमत में मामूली गिरा गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एक किलो चांदी की कीमतें काफी कम हुई हैं। मंगलवार को 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48,114 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 रिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62,008 रुपये हो गई है। एक दिन पहले 10 ग्राम सोना 48,124 रुपये और चांदी 63,046 रुपये में बिक रही थी।

सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं. मंगलवार को जारी किए गए दामों के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 47921 रुपये में मिल रहा है जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44072 रुपये में बिक रहा. 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36086 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 28147 रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी गिरकर 62008 रुपये की हो गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 जनवरी 2022 से GST दरों में होगा इजाफा, पढिए

Voice of Panipat

पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम, हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड

Voice of Panipat

रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat