October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने किया ये काम, CCTV में कैद

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया है। जहां प्रेम विवाह करने वाली युवती के घर में घुसकर उसके भाई द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को शिकायत दी गई है। वहीं युवती का भाई घर में घुसकर पिस्तौल और चाकू दिखाकर परिवार को धमकी दे रहा है।

इसके बाद पीड़ित युवती फूलन देवी के द्वारा सदर थाना फतेहाबाद में मामले की शिकायत दी गई। आरोप है कि जब प्रेम विवाह करने वाली युवती सदर थाना फतेहाबाद में पहुंची तो महिला पुलिस कर्मचारी ने कार्रवाई करने की बजाय उसे ही धमकी दे दी। इसकी भी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी शिकायतकर्ता युवती के साथ बहस करती, धमकी देती दिखाई दे रही है। अब प्रेमी जोड़े ने जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि लड़की का भाई कभी भी उन्हें जान से मार सकता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

लघु सचिवालय में शिकायत देने पहुंची प्रेम विवाह करने वाली युवती ने बताया कि वह गांव की रहने वाली है। 1 जुलाई 2021 को उसने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से परिवार के द्वारा उसे धमकी दी जा रही थी और 12 नवंबर को उसका भाई उसके घर में पिस्तौल और चाकू लेकर घुस गया और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी वीडियो सीसीटीवी में कैद है, मौके पर उसके ससुराल पक्ष ने डायल 112 पुलिस टीम को फोन किया और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस टीम ने उसके भाई को हिरासत में नहीं लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फहराया तिरंगा

Voice of Panipat

PANIPAT:- एक दिन पहले हुई थी बहन की शादी, अगले दिन छुट गया भाई का साथ

Voice of Panipat

Breaking:- पानीपत में 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगी फ्लाईओवर के नीचे की पार्किंग

Voice of Panipat