December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

12 साल बाद पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, पति समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है जहां पर शादी के 12 साल बाद पत्नी ने पति समेत 7 लोगों पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग कर मेरे साथ जानवरों की तरह बर्ताव किया गया। शारीरिक संबंधों को लेकर भी प्रताड़ित किया गया। सामाजिक स्तर पर समझाइश के बाद भी पति के अत्याचार कम नहीं हुए। प्रताड़ित करते हुए कई बार घर से निकाल दिया गया।

ओम कॉलोनी निवासी बिंदू ने बताया मेरी शादी 23 फरवरी 2010 को मुस्लिम रीति-रिवाज से जींद जिले के दनौदा खुर्द गांव में रहने वाले जगरूप के साथ हुई। जगरूप ठेके पर मकान बनाने का काम करता है। शादी के कुछ समय बाद ही उसका व्यवहार बदल गया। मुझ पर दहेज लाने का दबाव डाला जाने लगा। मना करने पर मारपीट की जाती मगर वह जैसे-तैसे समय काटती रही। इस बीच उसे दो बच्चे हुए जिनका नाम इशिका और हर्षित है। शादी के 12 साल बाद जगरूप का टॉर्चर इतना बढ़ गया कि पौने 2 साल से वह मायके में रह रही है। ससुरालवाले उसके कपड़े तक नहीं दे रहे। महिला के अनुसार, जगरूप उससे जानवरों जैसा व्यवहार करता है। मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के अलावा शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर भी उसे बुरी तरह टॉर्चर करता है। रोजाना रात में शराब पीकर उससे मारपीट की जाती है। उसे खर्च के नाम पर कभी एक पैसा नहीं दिया गया।

जनवरी 2020 में उसने सोनीपत के महिला थाने शिकायत दी तो एक बार फिर पंचायत के दबाव में जगरूप उसे अपने साथ ले गया मगर एक महीने बाद ही दोबारा घर से निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि दोबारा ससुराल आई तो जान से मार डालेगा। सोनीपत महिला थाने की ASI कविता ने बताया कि धारा 498ए, 406, 323,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह केस बिंदू के पति जगरूप, सास, जेठ, देवर, सहित कई लोगों के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं है। फिलहाल जांच की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा सरकार ने दिए तीन साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच के आदेश, 31 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट

Voice of Panipat

शराब तैयार करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला

Voice of Panipat

पानीपत की बेटी ने मारी बाजी, यूपीपीसीएस परीक्षा में हासिल किया देश में प्रथम स्थान

Voice of Panipat