27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducation

अब असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए नहीं होगी PHD की डिग्री जरूरी, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूजीसी ने बड़ी राहत दी है। यूजीसी ने जुलाई 2023 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए पीएचडी डिग्री अनिवार्य नहीं होगी। यूजीसी ने यह फैसला देश भर में पिछले साल आई कोविड-19 महामहारी के चलते लिया है। दरअसल,साल 2020 में आई कोरोना महामारी ने शिक्षण गतिविधियों को बेहद प्रभावित किया। स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई लेकिन फिर भी हायर एजुकेशन में रिसर्च का काम लगभग ठप ही रहा, जिसके चलते स्टूडेंट्स की पीएचडी कंप्लीट नहीं कर पाए हैं। छात्रों की इस मुसीबत को समझते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक बड़ा फैसला लिया है।

यूजीसी के अनुसार, जुलाई 2021 से जुलाई 2023 तक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में पीएचडी को हटा दिया गया है। इसके तहत इस अवधि के दौरान जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें पीएचडी डिग्री की अनिवार्य नहीं होगी। यूजीसी ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि, विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को सुविधाजनक बनाने की दिशा में विश्वविद्यालयों के विभागों में सहायक प्रोफेसरों की सीधी भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता के रूप में पीएचडी की अनिवार्यता को तिथि 01.07.2021 से 01.07.2023 को हटाने का का निर्णय लिया है। यह फैसला कोविड-19 संक्रमण के चलते लिया है।

गौरतलब है कि इसके संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए अनिवार्य पीएचडी डिग्री को लेकर बड़ा ऐलान किया था। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएचडी अनिवार्य नहीं होगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि अनिवार्यता केवल एक साल यानी कि इसी साल 2021 में होने वाली भर्तियों के लिए खत्म की गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल पीएचडी अनिवार्यता के लिए रोक लगी है, लेकिन इसे रद्द नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को यह राहत इसलिए दी गई है कि, जिससे यूनिवर्सिटी में खाली पड़े शिक्षकों की भर्ती की जा सके।

TEAM VOICE OF HARYANA

Related posts

ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए UP में नाइट कर्फ्यू का लिया निर्णय

Voice of Panipat

HARYANA में अब रोड़वेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर गिफ्ट लेना पड़ेगा महंगा

Voice of Panipat

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कोरोना से हुए ठीक, 10 दिन एकांतवास में रहेंगे

Voice of Panipat