वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। वहीं संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी घट गई। हालांकि मौत का आंकड़ा राहत दे रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में 41 नए मरीज सामने आए। वहीं 13 मरीजों को छुट्टी दी गई।
जबकि किसी ने मरीज कोरोना के कारण दम नहीं तोड़ा। दिल्ली में अभी तक 1438082 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1412585 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25083 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT