26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

अटल पेंशन योजना में 3 करोड़ से ज्यादा हुई subscriber संख्या, पढ़िए पूरी जानकारी.

वायस ऑफ पानीपत(सोनम)- पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने बुधवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई है कि, सरकार की अटल पेंशन योजना में सब्सक्राइबर की संख्या 25 अगस्त तक 3.30 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। चालू वित्त वर्ष के दौरान 28 लाख से अधिक नए APY खाते खोले गए हैं। PFRDA ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 25 अगस्त 2021 तक APY के तहत नामांकन कुल मिलाकर 3.30 करोड़ को पार कर गया था।

अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई, 2015 को शुरू की गई थी। इसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को पेंशन का लाभ देने के लिए शुरू किया गया था। कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष है और उसका किसी बैंक या डाकघर में बचत खाता है, वह इस योजना में शामिल हो सकता है। यह सरकार की एक गारंटीड पेंशन योजना है और इसके तहत 60 साल की आयु से व्यक्ति को उसके किए गए योगदान के आधार पर मासिक रूप से 1,000 से 5,000 रुपये की पेंशन मिलती है। PFRDA के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा APY सब्सक्राइबर्स की संख्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में है, जो कि 2.33 करोड़ है। इसके बाद सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स क्रमशः क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (61.32 लाख), निजी बैंक (20.64 लाख), लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक संयुक्त (10.78 लाख), डाक विभाग (3.40 लाख) और सहकारी बैंक (84,627) से हैं।

एसबीआई, केनरा बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक 1 अप्रैल के दौरान 1 लाख से अधिक APY नामांकन प्राप्त करने वाले शीर्ष बैंकों में शामिल थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा में, 25 अगस्त तक 10 लाख से अधिक नामांकन हुए हैं। PFRDA के अनुसार अटल पेंशन योजना में करीब 78 फीसदी सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना को चुना है जबकि करीब 14 फीसदी ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना को चुना है। इसके तहत महिला सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 44 फीसद है और नामांकित होने वाले लगभग 44 फीसद ग्राहक 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। नियामक ने यह भी कहा कि उसने आउटरीच के विस्तार के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में एपीवाई सिटीजन चार्टर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब 40 भाषाओं में कर सकते है Google BOARD पर बात

Voice of Panipat

हरियाणा में गरीब बच्चो की पढ़ाई के लिये सरकार ने लिया फैसला, शहरी-ग्रामीण स्कूलों को मिलेगा समान लाभ

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Voice of Panipat