10.6 C
Panipat
December 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

रक्षाबंधन पर बड़ा हादसा, मायके आई थी पत्‍नी, पति के सिर से गुजरा ट्रैक्‍टर ट्राली का पहिया

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रक्षाबंधन पर्व मनाकर वापिस ससुराल लौट रहे पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर निर्मला अपने पति जयभगवान के साथ अपने मायके गांव मुबारकाबाद आई हुई थी। हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाकर देर शाम को वे दोनों बाइक पर सवार होकर गांव बिजना लौटने लगे और गांव कुटेल के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्राली का पहिया जयभगवान के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपित ट्रैक्टर चालक तत्काल ही मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेजा गया तो वहीं घायल निर्मला को मधुबन स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मृतक जयभगवान के शव का आज पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। उधर इस हादसे की सूचना मिलते ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर मनाई जा रही दोनों परिवारों की खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट, इस जगह मास्क न पहनने वालों के काटे चालान

Voice of Panipat

हरियाणा के सरपंच को बिजली चोरी का नोटिस, पहले हो चुके सस्पेंड

Voice of Panipat

HARYANA मे बिपरजॉय तूफान की एंट्री, कई शहरो मे येलो-ऑऱेंज अलर्ट

Voice of Panipat