December 5, 2025
Voice Of Panipat
EducationIndia NewsLatest News

बिहार के एक महिला कॉलेज ने छात्राओं के लिए तालिबानी फरमान जारी

वायस ऑफ पानीपत ;-  बिहार के एक महिला कॉलेज ने छात्राओं के लिए तालिबानी फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि छात्राएं कॉलेज में खुले बालों में नहीं आएंगी और ड्रेस कोड का पालन करना होगा. कॉलेज प्रबंधन के इस नए ड्रेस कोड से बवाल मचा है. प्रबंधन के इस फैसले से छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वे इसका विरोध कर रही हैं. छात्राओं का कहना है कि प्रबंधन का ये फैसला अजीब है

दरअसल, बिहार के भागलपुर जिले के एकमात्र महिला कॉलेज सुंदरवती महिला महाविद्यालय में इंटर (सत्र: 2021-23) की छात्राओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है. इस नए ड्रेस कोड में छात्राओं के खुले बालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और  इतना ही नहीं. छात्राओं को कालेज परिसर के अंदर सेल्फी लेने पर भी रोक लगा दी गई है.

कॉलेज का ये फरमान 12वीं कि छात्राओं के लिए जारी किया गया है. कॉलेज सूत्रों के मुताबिक, प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने कॉलेज का नया ड्रेस कोड तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया. वहीं,  कमेटी ने नए सत्र में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, काला जूता और बालों में दो या एक चोटी लगाने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा सर्दी के मौसम में रॉयल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश में साफ बताया गया कि बिना ड्रेस कोड के महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा. बालों में चोटी बांधने वाले फरमान पर छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, कुछ छात्राओं ने कॉलेज के फैसले का स्वागत भी किया है.

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने नए ड्रेस कोड पर कहा कि नोटिस जारी कर दिया गया है. छात्राओं को यह नियम मानना होगा.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया और कुछ छात्राएं इसे बेवजह तूल दे रहे हैं, लेकिन इससे फैसला वापस नहीं लिया जा सकता.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CRIME: प्रोपर्टी डीलर की उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से 4 गोली मारकर हत्या

Voice of Panipat

PANIPAT में डाकघर कर्मचारी का 2 दिन बाद जंगलों में मिला शव

Voice of Panipat

दिसंबर महीने में 22 ट्रेन हो गई रद्द, पढ़िए जरूर

Voice of Panipat