Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

ढाबा संचालक से रंगदारी मागने से मना करने पर रॉड व डंडो से हमला करने वाले 3 आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- ढाबा संचालक से रंगदारी मागने मना करने पर रॉड व डंडो से हमला करने के मामले मे तीन आरोपित काबू । आरोपितो की पहचान दीपक पुत्र भोपाल,नीरज उर्फ माडल पुत्र कवरपाल व प्रदीप उर्फ बोना पुत्र हिसाम सिंह निवासी पट्टीकल्याणा समालखा पानीपत के रुप मे हुई  ।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गत जूलाई मे मनप्रीत पुत्र रेशम सिंह निवासी मुरथल सोनीपत ने शिकायत देकर बताया कि उसका जीटी रोड़ पर पट्टीकलयाणा के पास 70 माईल स्टोन के नाम से ढाबा है । 18 जूलाई की देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह ढाबे पर देखभाल कर रहा था । इसी दोरान पट्टीकलयाणा निवासी अनुज अपने 3/4 साथीयों के साथ ढाबे पर पहुचा । सभी ने आते ही उसके उपर लाठी डंडो से हमला कर दिया । झगड़े का शोर सुनकर ढाबे पर काम कर रहे वर्कर बिन्दा व कुलदीप आए जिन्होने आरोपितो से उसको छुडवाया । आरोपित रंगदारी मांग रहा था मना करने पर उसके उपर लाठी डंडो से हमला किया । उसको काफी चोंटे आई आरोपित जान से मारने  की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये ।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया मनप्रीत की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ रंगदारी मांगने व जान लेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओ के तहत थाना समालखा मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी । धऱपकड के लिए सीआईए-थ्री पुलिस टीम आरोपितो के विभिन्न ठिकानो पर दंबिश दे रही थी । बुधवार को आरोपित दीपक पुत्र गोपाल निवासी पट्टीकलीयाणा को गिरफ्तार कर वारदात मे संलिप्त अन्य आरोपितों के ठिकानों का पता लगाने के लिए आरोपित दीपक को माननीय न्यायालय मे पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपित दीपक की निशानदेही पर वारदात मे संलिप्त आरोपितों के ठिकानो पर दंबिश देते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने वीरवार को नीरज उर्फ माडल पुत्र कवरपाल व प्रदीप उर्फ बोना पुत्र हिसाम सिंह निवासी पट्टीकल्याणा को काबू किया गया । पकडे गए तीनो आरोपितो से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है वारदात मे संलिप्त फरार अन्य आरोपितो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरुरी काम, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे Bank

Voice of Panipat

1 April से इन नंबरों पर नहीं चलेगा UPI…Google Pay, PhonePe, Paytm के लिए बदले नियम

Voice of Panipat

Facebook ने इस वजह से बदला नाम, पढ़िए यूजर्स पर क्या होगा असर

Voice of Panipat