October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedPanipat COVID-19

CORONA: पानीपत में कम होता कोरोना केसो का आकड़ा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिले में स्वास्थ्य अधिकारियाें की मानें ताे काेराेना का पीक गुजर गया है और कहीं न कहीं ये सच भी है। क्याेंकि जिले में पिछले 9 दिन में सिर्फ 147 नए केस ही मिले हैं। बुधवार काे भी जिले में 8 साल के बच्चे सहित कुल 11 केस ही मिले।

कुल माैताें का आंकड़ा 600 के पार हाेकर 603 हाे चुका है। लगातार सैंपलिंग बढ़ रही है, लेकिन केसाें की संख्या लगातार घट रही है। मई में हर 100 सैंपलाें की रिपाेर्ट में से 40 से 50 फीसदी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिल रही थीं। अब मात्र 2 से 5 फीसदी रिपाेर्ट ही पाॅजिटिव आ रही हैं। रिकवरी फीसदी 97.40 पर पहुंच चुकी है। वहीं, अब एक्टिव केस 200 से भी कम आए हैं। अब सिर्फ जिले में 197 केस एक्टिव बचे हैं।

कुल सैंपल-311615 कुल केस-30962 कुल रिकवरी-30152 कुल माैत-603

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डबल मर्डर- 2 युवकों पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

Voice of Panipat

PANIPAT:-मोबाइल स्नेचिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

इंडियन ऑयल कारपोरेशन रिफाईनरी में दो नई परियोजनाओं हेतु रखा गया जन सुनवाई कार्यक्रम

Voice of Panipat