वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिले में स्वास्थ्य अधिकारियाें की मानें ताे काेराेना का पीक गुजर गया है और कहीं न कहीं ये सच भी है। क्याेंकि जिले में पिछले 9 दिन में सिर्फ 147 नए केस ही मिले हैं। बुधवार काे भी जिले में 8 साल के बच्चे सहित कुल 11 केस ही मिले।
कुल माैताें का आंकड़ा 600 के पार हाेकर 603 हाे चुका है। लगातार सैंपलिंग बढ़ रही है, लेकिन केसाें की संख्या लगातार घट रही है। मई में हर 100 सैंपलाें की रिपाेर्ट में से 40 से 50 फीसदी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिल रही थीं। अब मात्र 2 से 5 फीसदी रिपाेर्ट ही पाॅजिटिव आ रही हैं। रिकवरी फीसदी 97.40 पर पहुंच चुकी है। वहीं, अब एक्टिव केस 200 से भी कम आए हैं। अब सिर्फ जिले में 197 केस एक्टिव बचे हैं।
कुल सैंपल-311615 कुल केस-30962 कुल रिकवरी-30152 कुल माैत-603
TEAM VOICE OF PANIPAT