13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Sports

भारतीय टीम को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगी,इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले 

वायस ऑफ पानीपत ब्यूरो  :-इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गयी है. भारतीय टीम अगले महीने के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा. इसके बाद टीम इंडिया को दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है. फिलहाल टीम अभी मुंबई में आइसोलेशन में है. 

स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे हालांकि इंजेक्शन से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया. मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृप्या जल्द से जल्द टीका लगवाएं.


सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी. भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. 

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

आज 4 बजे नीरज चोपड़ा का एशियन गेम्स मे मुकाबला

Voice of Panipat

ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से पेरिस में शुरू

Voice of Panipat

Click करे और पढ़िए पूरी खबर, 17 साल बाद भारत के हाथ लगी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

Voice of Panipat