11.5 C
Panipat
January 21, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana PoliticsPanipatPolitics

बजट सत्र के दौरान सवालों के होंगे तोड़, रणनीति तैयार कर रही सरकार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने मनोहरलाल सरकार पर सवालों के तीर अपने-अपने तरकश में अच्छे से भर लिए हैं।क्योंकि लगातार तीन सत्रों से सदन में विधायक अपने-अपने हलकों और प्रादेशिक मुद्दे उठाने को तरसते रहे, लेकिन इस बार वो मुद्दे खूब गूंजेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि नई विधानसभा में पहली बार होने जा रहे प्रश्नकाल के दौरान न केवल विपक्षी दलों, बल्कि सत्ताधारी भाजपा और जजपा के विधायकों ने कई अहम सवाल रखे हैं। जिनमें कानून व्यवस्था, यमुना में खनन, प्राथमिक स्कूलों को बंद करने, लावारिस पशुओं से हादसे और गोशालाओं की बदहाली पर हंगामे शामिल किए जाएंगे। ऐसे में गठबंधन सरकार ने भी इसके जवाब में रणनीति तैयार कर रही है।

सरकार ने प्रदेश में 1026 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की तैयारी की है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने इन स्कूलों के मुखियाओं को अप्रैल तक का अल्टीमेटम भी दिया है। मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए वर्ष 2013 से 2019 तक बंद हुए या नए खुले प्राथमिक स्कूलों की रिपोर्ट सरकार से मांगी है।

नांगल चौधरी से भाजपा विधायक अभय सिंह यादव, बरवाला से जजपा विधायक जोगीराम सिहाग और कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने लावारिस पशुओं से सड़क हादसों और फसलों को नुकसान, गोशालाओं की स्थिति और गोवंश की बेकद्री रोकने के लिए उठाए कदमों के लिए सरकार को घेरा है।

वहीं रादौर से कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने पूछा है कि यमुना नदी के कितने क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा और पूरे प्रदेश में पांच वर्षों के दौरान खनन से राजकोष में जीएसटी से कितना पैसा आया। पहले ही दिन रोहतक शहर से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने पिछले तीन साल में हत्या, डकैती, हत्या प्रयास, अपहरण, दुष्कर्म, लूट, चोरी, दहेज के कारण हत्या, सार्वजनिक ङ्क्षहसा और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का पूरा ब्योरा मांगा है।

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी अभी तक नहरों से गाद नहीं निकल पाने और रबी फसलों को पर्याप्त नहरी पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाएंगी। जींद से भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिढा ने वर्ष 2015 से 2019 तक नहरी प्रणाली को कारगर बनाने पर हुए काम तथा पुनर्वासित की गई माइनरों की जानकारी मांगी है।

प्रदीप चौधरी ने पूछा है कि क्या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों के लिए उनके घर पर पेंशन पहुंचाने के लिए योजना शुरु करने की बात रखी है और अगर ऐसा संभव  है तो कब से इसका फायदा मिलेगा। भारत भूषण बतरा ने रोहतक पीजीआइएमएस में आयुष्मान भारत योजना के तहत अमृत फार्मेसी से जुड़े विवाद तथा वरुण चौधरी ने सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा पर सवाल किया है।

इतना ही नहीं विधानसभा के बजट सत्र में सरकार की घेरने के लिए मुद्दे इक्ठ्ठा करने के लिए ज्यादातर विधायक तो फील्ड तक पहुंच गए हैं। विधायक करीब एक सप्ताह से चंडीगढ़ में डेरा डाले हुए थे लेकिन अब तीन दिन की छुट्टी का फायदा उठाते हुए कई विधायक तो हलकों में पहुंच चुके जहां वह समर्थकों से आमजन से जुड़ी समस्याओं पर बात कर रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT………

Related posts

महिला ने नहर मे लगाई छलांग, होमगार्ड के जवान ने नहर मे कूदकर बचाई महिला की जान

Voice of Panipat

बुखार-खांसी ही नहीं, कोरोना के दिखे ये नए लक्षण, जानिए

Voice of Panipat

Haryana में पुराने वाहनों की होगी स्क्रैपिंग व रि-साइक्लिंग-राव नरबीर सिंह

Voice of Panipat