वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
जो बच्चे पिछले साल नियम 134A के तहत पसंदीदा निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला नहीं ले पाए थे,उनके लिए फिर एक मौका है। जी हां, मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के करीब 8600 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा दूसरी से आठवीं तक मुफ्त दाखिलों का शेड्यूल जारी किया है।
जिसके लिए सभी मेधावी छात्र 25 फरवरी से 20 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।जिसके बाद 12 अप्रैल को असेसमेंट टेस्ट होगा। फिर दाखिले का पहला ड्रा 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। वहीं पहली सूची में स्थान पाने वाले बच्चे 20 से 28 अप्रैल तक निजी स्कूलों में दाखिले ले सकेंगे।
मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साफ-साफ आदेश दिए हैं कि ऐसे में अगर कोई निजी स्कूल दाखिले देने से इंकार करता है तो उसकी मान्यता खत्म कर दी जाए। वहीं जिला स्तर व ब्लॉक स्तरीय कमेटी भी बच्चों के दाखिला संबंधी मामलों में मदद करेगी।
दरअसल हरियाणा स्कूल शिक्षा नियमावली 2003 एवं 2013 के अनुसार नियम 134ए के तहत फिलहाल करीब एक लाख 46 हजार गरीब बच्चे निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ रहे हैं। हालांकि पिछले साल भी करीब सवा तीन लाख दाखिलों की वैकेंसी थी, लेकिन आधी से अधिक सीटें खाली रह गईं।
TEAM VOICE OF PANIPAT……..
1 comment
10 प्रतिशत गरीब बच्चे मुफ्त पढ़ते हैं बाकी 90 प्रतिशत की जांच करवा के देख लो
Comments are closed.