April 16, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

Haryanaमें 5 अधिकारियों की रौकी सैलरी, HighCourt ने दिया आदेश, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):-पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा शिक्षा विभाग के 5 अधिकारियों की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं… 5 अधिकारियों में हिसार, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिला के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और 2 डायरेक्टर शामिल हैं… इन 5 अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने हिसार के शिक्षा विभाग के कर्मचारी का सर्विस बेनिफिट रोक रखा था.. उसका 11 बाद प्रमोशन हो पाया था..

याचिकाकर्ता 16 साल से लड़ाई लड़ रहा था.. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर कर्मचारी को परेशान किया है.. इसलिए इन कर्मचारियों का आगामी आदेशों तक वेतन रोक दिया जाए… इसका फैसला 29 नवंबर को आया, लेकिन कोर्ट का ऑर्डर 2 दिसंबर को अपलोड हुआ.. इन अधिकारियों में DSE डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, DGEE डायरेक्टर आरएस ढिल्लों, यमुनानगर के DEO धर्मेंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र के DEO रोहताश वर्मा और हिसार के DEO प्रदीप नरवाल शामिल हैं..

*HighCourt की और से जारी आदेश*

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जानिए भारत में कब लगेगा चंद्र ग्रहण ?

Voice of Panipat

How To Handle Every TECHNOLOGY Challenge With Ease Using These Tips

Voice of Panipat

इन बैंकों ने बढ़ाया MCLR, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ

Voice of Panipat