September 14, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

MSP पर बात करने के लिए कमेटी ने 5 नाम कियेे तय

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- किसान आंदोलन से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार से MSP से बात करने के लिए कमेटी ने 5 नाम फाइनल कर दिए हैं। किसान संगठन के सभी नेताओं ने बैठक कर यह नाम तय किए हैं। ये सभी मिल कर सरकार से एमएसपी पर बात करेंगे।

आपको बता दें कि इस कमेटी में राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, शिवकुमार कक्का और जोगेन्द्र सिंह उगराहा होंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि तीन कृषि कानूनों के चलते किसानों ने नाराजगी दिखाते हुए आंदोलन शुरू किया था। वहीं किसानों की नाराजगी के बाद केंद्र सरकार ने इन तीनों कानून को वापस ले लिए हैं। हालांकि सरकार ने किसानों से यह कहा कि अब कानून वापस लिए जा चुके हैं तो आंदोलन खत्म कर दीजिए। इधर किसान नेता इस बात पर अड़ गए हैं कि किसान आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार MSP  पर कानून बना दे।

इसके बाद सरकार ने कमेटी बना कर MSP पर बात करने के लिए रजामंद है। वहीं बैठक में 5 नाम तय किये गये हैं।किसान नेताओं ने अनुसार फिलहाल MSP  की स्पोर्ट नहीं रहने के कारण किसान परेशान होते हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। इस कारण सरकार अगर किसानों की सही में बेहतरी चाहती है तो एमएसपी पर जल्द से जल्द कानून बना कर आर्थिक स्थिति का जल्द सुधार करे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बेटी ने आईसीएन बॉडीबिल्डर चैम्पियनशिप में जीते 2 गोल्ड

Voice of Panipat

Everything You Wanted to Know About TECHNOLOGY and Were Afraid To Ask

Voice of Panipat

बस टकराई और लगी आग, आग में 26 लोग जले, 8 लोगों ने कूदकर बचाई जान

Voice of Panipat