वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना प्रभारी समालखा इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम एरिया मे गस्त व चैकिंग कर रही थी जो गुप्त सूचना मिली की पुराने बस स्टैंड समालखा के पास फ्लाईओवर के नीचे मुकदमा नंबर 553 मे चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है अगर फोरी जाकर पकड़ा जाए तो काबू आ सकता है जो सूचना पर यकीन करते हुए पुलिस की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे बताई गई पहचान के अनुसार युवक को काबु कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम व पता रिंकू पुत्र बलवान निवासी आरके कालोनी मुरथल हाल गाँव जौरासी खास समालखा बताया मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो युवक कोई कागजात पेश नहीं कर सका मोटरसाइकिल के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर को ऑनलाइन चेक किया तो मोटरसाइकिल मुकदमा नम्बर 553/23 थाना समालखा मे चोरीशुदा मिली आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश किया गया माननीय न्यायलय के आदेशानुसार आरोपी रिंकु उपरोक्त को जेल मे भेज दिया गया ।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14.06.2023 को शिकायतकर्ता र्प्रिंश पुत्र रोहिताश वासी मनाना ने शिकायत देकर बताया था कि दिनांक 14.6.23 को मै मोटरसाइकिल न0 HR60H-1177 को लेकर अपने दोस्त सचिन के पास समय करीब 2.30 PM पर नारायण रोड पर आया था मैने अपनी मोटरसाइकिल गली में खडी करके सचिन के घर पर चला गया था । जब मै वापिस आया तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली जिसका इंजन न0 HA10GHHEE3382 व चेसिस न0 MBLHAR087HHE80502 मार्का स्पलैण्डर प्लस रंग काला मार्का 2017 है । कृपया करके मेरी कार्यवाही की जाये । जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 553 DT 14.06.2023 U/S 379 IPC थाना समालखा पानीपत दर्ज रजिस्टर किया गया था ।
TEAM VOICE OF PANIPAT