वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- भलोर गाँव मे बिते दिनो शराब ठेके पर ठेकेदार पर पिस्तोल से गोली चला जानलेवा हमला करने के मामले मे पांच आरोपितो को सीआईए-टू पुलिस टीम ने काबू किया…पकडे गए आरोपितो की पहचान विजय पुत्र धज्जे सिंह, प्रदीप उर्फ मोडा पुत्र ईकबाल, कुलदीप उर्फ कुली पुत्र शाहब सिंह, जोनी पुत्र जगपाल निवासी भोडवाल माजरी समालखा व प्रताप पुत्र राजपाल निवासी युसुक्कपुर शामली युपी के रुप मे हुई । प्रारंभिक पुलिस पुछताछ मे पकडे गए आरोपितो से खुलासा हुआ कि उन्होने शराब ठेके पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित वारदात को अंजाम देने के पश्चात पुलिस पकड से बचने के लिए युपी मे जाकर छुप गए थे। सोमवार को वापिस पानीपत आए तो सीआईए-टू पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर दंबिश देते हुए आरोपितो को भोडवाल माजरी अड्डा से काबू किया ।
आरोपितो के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त एक एसेंट कार बरामद कर गिरफ्तार पांचो आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया…सीआईए-टू प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि बिती 2/3 मई की शाम जिला पुलिस कंट्रोल रुम से थाना बापौली पुलिस को सुचना मिली थी कि सुरेन्द्र पुत्र भुल्लाराम निवासी भल्लौर लड़ाई झगड़े मे गंभीर रुप से घायल होकर ईलाज के लिये मेक्स प्लस हस्पताल सनौली रोड़ पानीपत मे दाखिल है । सुचना मिलते ही थाना बापौली पुलिस सनौली रोड मैक्स प्लस हस्पताल मे पहुंची तो पुलिस टीम को सुरेंद्र के दोस्त दीपक पुत्र बलवान निवासी बिहोली ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी सुरेंद्र निवासी भल्लौर के साथ बापौली ऐरिया के शराब के ठेको मे हिस्सेदारी है । 2 मई को वह दोनो भलौर शराब के ठेके के बाहर कुर्सीयो पर बेठे थे । इसी दौरान सन्जौली की और से एक कार आई जिसने सीधी टकर मारने की कोशिश की । उक्त कार से पांच नौजवान लड़के नीचे उतरे जिनके हाथो में डण्डे, तेज हथियार व एक के हाथ मे पिस्तोल थी । उक्त लड़को ने पास मे खड़ी उसकी बलौरो कार के सारे शिशे तोड़ दिए तो उनसे डर के मारे वह ठेके के पिछे खेत मे भाग गया । उक्त पांचो लड़को ने उसके साथी सुरेन्द्र पुत्र भल्ला राम निवासी भलौर व नीतिन पुत्र परशराम निवासी हल्दाना को डंडे व तलवार से चोट मारने के बाद जान से मारने की नीयत से पिस्तोल से कई फायर किए और जान से मारने की धमकी देते हुए मोके से फरार हो गए । दीपक की शिकायत पर थाना बापौली मे आरोपितो के खिलाफ भा0द0 सहिता के अंतर्गत मारपीट, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश आरंभ कर दी गई थी ।
TEAM VOICE OF PANIPAT