वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा की बेटियां लगातार न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही है..इसी कड़ी में ऐसी ही एक बेटी है झज्जर जिले की नीरू समोता…झज्जर के तलाव गांव की आम सी लड़की नीरू समोता ने विदेश में जाकर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है…नीरू समोता ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई आईसीएन चैम्पियनशिप की बॉडी-बिल्डर प्रतियोगिता में भाग लेकर दो गोल्ड जीते है।
नीरू समोता पिछले काफी लंबे समय से आस्ट्रेलिया में रह रही है और वहां पर बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनर की भूमिका में हैं…प्रतियोगिता में दो गोल्ड हासिल करने पर नीरू काफी खुश हैं और उनका कहना है कि वह इस फील्ड में और ज्यादा मेहनत कर अपने देश का गौरव बढ़ाना चाहती हैं।
यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलिया में बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 260 महिलाओं ने भाग लिया था…नीरू समोता ने इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर न सिर्फ विदेश के अंदर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि प्रदेश व देश का गौरव भी बढ़ाया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT