October 5, 2024
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWSPoliticsUncategorized

हरियाणा केCM हुए पुलिस कर्मचारियों पर मेहरबान, पढिए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम) :-हरियाणा के मुख्यमंत्री राज्य पुलिस पर मेहरबान दिखे। पुलिस के साथ जनसंवाद के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए 400 रुपए तक मासिक मोबाइल भत्ता देने का ऐलान किया। साथ ही थाने में तैनात मुंशियों के लिए अतिथि सत्कार के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह देने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को बराबर अधिकतम 20 दिन की डेली (भत्ता) भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस कर्मचारियो के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया। उन्होंने हरियाणा पुलिस के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया और हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल की वर्दी पर सुशोभित किया। मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं से संबंधित बढ़ती समस्या तथा युवाओं और समाज पर इसके पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की। 

*नशे के खिलाफ सख्त कानून की वकालत की*

सीएम ने एक बहु-आयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. जिसमें सख्त कानून प्रवर्तन, सामुदायिक भागीदारी और नशीली दवाओं की तस्करी और खपत को रोकने के लिए सक्रिय उपाय शामिल हों।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला कर खत्म कर देता है। उन्होंने नशा तस्करों की तुलना आतंकवादी से की।  उन्होंने कहा कि अब सरकार, एनजीओ और समाज के सभी लोग मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।  उन्होंने बच्चों को नशीली दवाओं की लत के खतरों से बचाने के महत्व पर भी बल दिया। आपराधि गतिविधियों को शामिल होने से रोका जा सके।

*नशा तस्करों की 53 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच*

हरियाणा में नशा मुक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए। 2022 में नशे की दवाएं बेचने वाले तस्कर या रिटेलर, 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52- 53 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई। हरियाणा के प्रयास से 7 राज्यों के मुख्यमंत्री नशे को लेकर बैठक कर चुके हैं। इसके बाद पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय बनाया गया है।हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली निगन ने 2 दिन में 148 जगह पकडे चोरी के मामले, लगाया लाखों का जुर्माना

Voice of Panipat

अदरक से CANTROL करें वजन, बस इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Voice of Panipat

सलाखें देख घबराया दुष्कर्म का आरोपी, विधवा से रची शादी, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat